नया एक्शन प्लान , इंदौर में 500 से ज्यादा मरीज 22 इलाकों में

इंदौर. कोरोना के 900 से ज्यादा मामले शहर में आ चुके हैं, लेकिन सिर्फ 22 इलाकाें में यह महामारी सबसे ज्यादा फैली। 500 से ज्यादा मरीज तो केवल इन्हीं क्षेत्रों में मिले हैं। इसलिए इसके लिए नया एक्शन प्लान बनाया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि इन इलाकों में से सबसे ज्यादा 89 केस खजराना क्षेत्र के हैं। यहां दोबारा स्क्रीनिंग करवाई जाएगी। 25 मार्च से अब तक शहर में 170 कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं।


इन कंटेनमेंट इलाकों में से भी मात्र 22 इलाकों में 500 से ज्यादा मरीज मिले हैं। ऐसे इलाके चिह्नित किए गए हैं, जिनमें 10 से ज्यादा केस भी मिले हैं। 501 केस सिर्फ इन्हीं इलाकों में मिले हैं, जबकि 21 कॉलोनियों में 127 मरीज मिले हैं। यानी 627 मरीज सिर्फ 40 कॉलोनियों में ही मिले हैं। इन इलाकों में 51,449 परिवारों की स्क्रीनिंग की गई। इनमें से 321 लोग पॉजिटिव निकले। सर्वाधिक संक्रमित इलाकों में हाथीपाला, दौलतगंज, रानीपुरा, अहिल्या पलटन, चंदन नगर, खजराना, तंजीम नगर, टाटपट्‌टी बाखल, मानिक बाग कॉलोनी, आजाद नगर, जूनी इंदौर, सुदामा नगर, कड़ावघाट, मदीना नगर, उषागंज, पल्हर नगर, पिंजरा बाखल, मोती तबेला, जिंसी हाट मैदान, जूना रिसाला, उदापुरा शामिल हैं।