खजराना में हो रहा लॉक डाउन का सख्ती से पालन

इंदौर। देश मे कोरोना वाइरस बीमारी ने हाहाकार मचा रखा है, लोग अपने ही घरों में जेलों में बंद कैदियों की तरह जिंदगी जीने पर मजबूर होने के साथ ही कैद से हो गए है। हम बात करें मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की तो अब तक कुल 950 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है। जिनमें से अधिकतर की हालत में सुधार भी पाया गया है। वहीं मध्यप्रदेश में ही नही बल्कि पूरे इंदौर में अगर लॉक डाउन का कही सख्ती से पालन हो रहा है तो वह पूरे खजराना क्षेत्र में ही हो रहा है। यहाँ पर चारो तरफ से रास्ते बंद कर कर दिए गए है। वहीं रमज़ान माह को देखते हुए भी एक मीटिंग आयोजित की गई। 



 


उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम कोरोना वाइरस बीमारी से लड़ने के लिए सतत खड़ा हुआ है, अपनी जान पर खेल कर लोगों की रक्षा कर रहे पुलिसकर्मियों की हौंसला अफजाही के लिए भी नित नए-नए कदम आईजी विवेक शर्मा और डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र उठा रहे है। खास बात यह भी है कि खजराना की जनता भी प्रशासन का बखूबी सहयोग कर रही है। पूरे खजराना की जनता अपने घरों में रहकर ना कि प्रशासन का सहयोग कर रही है बल्कि चौराहों, मोहल्ले ओर कालोनियों में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को चाय, नाश्ता ओर भोजन तक उपलब्ध करा रही है। वहीं दूसरी ओर पक्षपाती हो चुकी मीडिया का ध्यान इस ओर होकर भी अंजान सी बनी हुई है


खेर हम बात करे खजराना की तो पाटीदार मोहल्ला हो, गोयल विहार कालोनी हो, मेजेसिटक नगर, खिजराबाद कालोनी, इलियास कालोनी, मालवीय कालोनी, रविदास मोहल्ला सहित अन्य कालोनियों में भी पूरी तरह से आम जनता लॉक डाउन का पालन कर रही है ओर प्रशासन ने भी सभी गलियो, मोहल्लों ओर कालोनियों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, सभी दूर बेरिकेड्स, पाईप ओर लोहे के दरवाजे लगाकर पूरे खजराना को बंद कर सील सा कर दिया है। मात्र दो ही रास्ते खजराना से रिंगरोड पलासिया के लिए खुले हुए है, वह भी किसी के पास लॉक डाउन पास या अनुमति हो तो उसको ही जाने दिया जा रहा है।